Honda Diwali Discount Offer: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda इस दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपने वाहनों कें विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आप इस त्योहारी सीजन में महज 1,100 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देकर Activa स्कूटर और Shine बाइक घर ला सकते हैं। इसके अलावा इन वाहनों की खरीद पर आप पूरे 11,000 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर —
Honda Shine: कम्यूटर सेग्मेंट में होंडा की ये बाइक खासी मशहूर है, स्पोर्टी लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ ही ये बाइक बेहतर परफॉर्मेंस भी देती है। कंपनी ने इस बाइक में 124.73 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 10.30 PS की पावर और 10.30 Nm
का टॉर्क जेनरेट करती है। ये बाइक सामान्य तौर पर 65 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसमें कंपनी ने डिस्क ब्रेक के साथ ही ट्यूबलेस टायर दिया है। इसकी कीमत घरेलु बाजार में 58,097 रुपये से लेकर 64,486 रुपये तक है।
Honda Activa: नई होंडा एक्टिवा देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। ये स्कूटर 110 सीसी और 125 सीसी की क्षमता के अलग अलग इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके एंट्री लेवल वैरिएंट में कंपनी ने 109.19 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 7.96 PS की पावर और 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। घरेलु बाजार में इस स्कूटर की कीमत 55,470 रुपये से लेकर 57,735 रुपये तक है।
क्या है ऑफर: इस त्योहारी सीजन पर आप ये स्कूटर और बाइक महज 1,100 रुपये डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। इसके लिए जीरो प्रोसेसिंग और नो EMI कॉस्ट का भी ऑफर है। इसके अलावा ग्राहकों केा 2,100 रुपये का बेनिफिट्स और 7,000 रुपये तक का Paytm कैशबैक का भी ऑफर दिया जा रहा है।
हाल ही में कंपनी ने Honda Activa को नए बीएस6 इंजन के साथ अपडेट कर के बाजार में पेश किया है। इससे नई स्कूटर का माइलेज तकरीबन 13 प्रतिशत तक ज्यादा हो गया है। इसके अलावा परफॉर्मेंस भी पहले से काफी बेहतर है। कंपनी ने इस स्कूटर के डिजाइन में भी कॉस्मेटिक बदलाव किया है जो इसे स्पोर्टी बनाता है।