टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्कूटर मिल जाता है जिसमें माइलेज वाले स्कूटर से लेकर स्पोर्टी डिजाइन वाले प्रीमियम स्कूटर शामिल हैं अगर आप माइलेज और स्टाइल को ध्यान में रखकर एक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं ऐसे ही दो स्कूटर की पूरी डिटेल।
इस कंपेयर के लिए आज हमारे पास है होंडा डियो और हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर जो कम बजट में स्टाइल और माइलेज दोनों के लिए पसंद किए जाते हैं इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल ताकि आप सही विकल्प चुन सकें।
Honda Dio: होंडा डियो स्पोर्टी डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। स्कूटर में दिया गया है 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 7.76 पीएस की पावर और 9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है जो कि एक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। होंडा डियो की शुरुआती कीमत 66,030 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में 69,428 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– हल्के वजन वाले ये टॉप 3 स्कूटर देते हैं लंबी माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
Hero Pleasure Plus: हीरो प्लेजर प्लस एक हल्के वजन वाला स्टाइलिश और लंबी माइलेज वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.1 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन जोड़ा गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी की दावा है कि ये हीरो प्लेजर प्लस 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। हीरो प्लेजर प्लस की शुरुआती कीमत 62,220 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में 71,420 रुपये हो जाती है।