होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने डियो स्कूटर का नया अवतार अवतार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे होंडा डियो स्पोर्ट्स (Honda Dio Sports) नाम दिया है।

कंपनी ने इस होंडा होंडा डियो स्पोर्ट्स को लिमिटेड एडिशन स्कूटर बनाया है यानि कि कंपनी इस मॉडल की सीमित यूनिट का ही उत्पादन करेगी। Honda Dio Sports को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

इसके पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 68,317 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है जबकि होंडा डियो स्पोर्ट्स डीलक्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत 73,317 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

दो वेरिएंट में लॉन्च करने के साथ कंपनी ने इसे दो नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें पहली कलर स्कीम में ब्लैक कलर और स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक का कॉम्बिनेशन दिया या है तो दूसरी कलर स्कीम में ब्लैक कलर के साथ स्पोर्ट्स रेड का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

जो ग्राहक होंडा डियो स्पोर्ट्स को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं।

Honda Dio Sports के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 110cc का इंजन दिया है यह इंजन पीजीएम एफआई तकनीक पर आधारित है जो एनहांस स्पार्ट पावर तकनीक के साथ जोड़ा गया है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनो व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके साथ स्पोर्टी लुक वाले अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

होंडा डियो स्पोर्ट्स में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक्सटर्नल फ्यूल लिड, इंटीग्रेटेड डुएल फंक्शन स्विच, साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन कट ऑफ, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, तीन स्टेप वाला इको इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

होंडा डियो की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।