भारतीय बाजार में स्कूटरों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की मशहूर स्कूटर Honda Dio ने बिक्री के मामले में एक नया कीर्तिमान रच दिया है। कंपनी ने अपनी सेल्स रिपोर्ट पेश की है जिसके अनुसार कंपनी ने अब तक Honda Dio के 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। तो आइये जानते हैं कि क्या वजह है जो इस स्कूटर को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
1- डिजाइन: कंपनी ने इस स्कूटर के डिजाइन को बेहद ही आकर्षक बनाया है। इसमें कंपनी ने LED हेडलैंप का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें गोल्डेन रिम को शामिल किया है जो कि इसके लुक को और भी शानदार बनाता है। इस स्कूटर में कंपनी ने बोल्ड स्पोर्टी ग्राफिक्स दिया है, ड्यूअल टोन कलर और कैरेक्टर लाइन Honda Dio के डिजाइन को आकर्षक बनाते हैं।
2- फीचर्स: होंडा ने इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसमें ट्यूबलेस टायर, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फिंगर स्ट्रीप स्मार्ट सीट ओपनिंग, 4 इन वन की फीचर, सर्विस रिमाइंडर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, एग्जॉस्ट पर मेटल मफ्लर प्रोटेक्टर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा इसके सीट के अंदर 18 लीटर की धारिता का स्टोरेज स्पेश दिया गया है।
3- इंजन: कंपनी ने Honda Dio में 109.19 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.11 बीएचपी की पावर और 8.91 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अगले और पिछले दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में बॉटम लिंक और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है।
4- टायर और आकार: इस स्कूटर का आकार भी कंपनी ने सेग्मेंट के हिसाब से रखा है। इसकी लंबाई 1781mm, चौड़ाई 710mm और उंचाई 1133mm है। इसके अलावा इसमें 158 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने 5.3 लीटर की क्षमता फ्यूल टैंक दिया है और इसका कूल वजन 103 किलोग्राम है।
5- कीमत और माइलेज: भारतीय बाजार में इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 58,795 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों ही दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 55 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। कंपनी भारतीय बाजार के अलावा इस स्कूटर का निर्यात भी अन्य देशों में करती है।

