Honda Dio BS6 Price Hike: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda तकरीबन 3 महीने पहले ही भारतीय बजार में अपनी नई स्कूटर Honda Dio को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था। लेकिन महज कुछ महीनों के बाद ही कंपनी ने अब इस स्कूटर की कीमत में इजाफा की घोषणा की है। कुल दो वैरिएंट्स में उपलब्ध इस स्कूटर की कीमत में लगभग 552 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
अब Honda Dio BS6 के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 60,542 रुपये और डिलक्स वैरिएंट की कीमत 60,542 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। जब कंपनी ने इस स्कूटर को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था, उस वक्त भी कंपनी ने BS4 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत में बढोत्तरी की थी। उस दौरान इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 5,749 रुपये और डिलक्स वैरिएंट की कीमत में 7,099 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई थी।
नए इंजन अपडेट के साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ नए फीचर्स और तकनीक का भी इस्तेमाल किया था। इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो कि स्कूटर के परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाता है। नई Honda Dio BS6 में एसीजी स्टॉर्टर सिस्टम दिया गया है, इसमें दिया गया साइलेंट स्टार्ट फीचर इसे और भी खास बनाता है। इस तकनीक को पहली बार कंपनी ने अपनी होंडा एक्टिवा में दिया था।
इस स्कूटर में कंपनी ने 110cc की क्षमता का नया BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 7.6bhp की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है। जो कि स्कूटर से जुड़ी तकरीबन हर किस्म की जानकारी को दर्शाता है। इसमें रियल टाइम माइलेज, स्पीड, ट्रिप मीटर, क्लॉक और सर्विस इंडिकेटर जैसी जरूरी जानकारियां मिलती हैं।
नए होंडा डियो में कंपनी ने LED हेडलैंप, नए डिजाइन का फ्रंट रिब, बॉडी ग्रॉफिक्स, लोगो डिजाइन, डुअल टोन पेंट स्कीम, नए टेल लैंप, स्पोर्ट ग्रैब रेल जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में एड्जेस्टेबल सस्पेंशन का प्रयोग किया है। कंपनी ने इसके व्हीलबेस को भी 22mm तक बढ़ा दिया है।