इस फेस्टिव सीजन में होंडा ने CRV का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। त्योहारी सीजन के दौरान नए खरीदारों को आकर्षित करने के लिए होंडा कार इंडिया ने अपनी सबसे महंगी कार CRV का एक नया स्पेशल एडिशन 29.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में कई नए फीचर दिए गए हैं। जो रेगुलर मॉडल से लगभग 1.23 लाख रुपये महंगा है। इस एसयूवी में हैंड्स-फ्री पावर टेलगेट, नए 18-इंच के अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैम्प्स के साथ डीआरएल के अलावा एक्टिव कॉर्नरिंग लाइट और एलईडी फॉग लाइट्स दिए गए हैं।
होंडा CRV के स्पेशल मॉडल का फ्रंट लुक थोड़ा बदला गया है, जिसमें बड़ी क्रोम ग्रिल की जगह ब्लैक ग्रिल दी गई है। साथ ही आगे और पीछे बंपर बिल्कुल नए हैं। स्पेशल एडिशन CR-V को पांच रंगों में पेश किया गया है। इनमें पहला रंग है, गोल्डन ब्राउन मेटालिक। दूसरा प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, तीसरा मॉडर्न स्टील मेटैलिक, चौथा रेडिएंट रेड और पांचवा लूनर सिल्वर मेटैलिक कलर है। कार की आगे वाली पैसेंजर सीट को इलेक्ट्रिक तरीके से सेट किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको पार्किंग सेंसर और ख़ुद बंद होने वाले साइड शीशे भी मिलेंगे।
इसके अलावा SUV पर 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर की सीट, लेन वॉच कैमरा, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक रूफ, छ एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल लॉन्च असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं। स्पेशल एडिशन CR-V 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन पर चलती है जो रेगुलर मॉडल में भी लगा है। यह 6,500 आरपीएम पर 152 बीएचपी और 4,300 आरपीएम पर 189 एनएम बनाता है और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है।