Honda Car Discount : साल के शुरुआत में जहां कई बड़ी बड़ी वाहन कंपनियां अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में हैं, वहीं कुछ कंपनियां अपनी सेल को बढ़ाने के लिए गाड़ियों पर भारी छूट भी दे रही हैं। जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा सिटी से लेकर अमेज और सीआरवी तक पर इस समय 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Honda Amaze कंपनी अपनी सबसे किफायती कार अमेज पर करीब 42,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जो इसके डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही इस कार पर एक्सचेंज बोनस 30,000 का भी विकल्प भी दिया जा रहा है। Honda Amaze की भारत में कीमत 5.93 लाख रुपये से 9.79 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

Honda CR-V पर कंपनी 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यानी आप इस कार को 5 लाख रुपये कम कीमत में खरीद सकते हैं। होंडा CR-V की कीमत इस समय मार्केट में 28.2 लाख रुपये से लेकर 32.7 लाख रुपये एक्स शोरुम है, Honda CR-V को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। जो 1.6-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, CR-V का 1.6-लीटर इंजन 120hp की पावर और 2.0-लीटर इंजन 154hp की पावर देता है। बता दें, कंपनी इस कार के diesel AWD model पर जहां पांच लाख (5,00,000) रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है, वहीं इसके 2WD (व्हील ड्राइव) diesel model पर चार लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

Honda WR-V पर भी कंपनी 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मुहैया करा रही है, जो इसके पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल पर मिलेगा। इसके साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक का फायदा आपको हो सकता है। होंडा WR-V की कीमत 8.08 लाख रुपये से 10.48 लाख रुपये तय की गई है।

Honda City अगर आप होंडा सिटी को खरीदना चाहते हैं, तो इस कार पर कंपनी द्वारा 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सिटी के BS4 वर्जन के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट 32,000 रुपये का डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं फिलहाल मार्केट में इस कार का BS6 कंम्पलाइंट पेट्रोल वैरिएंट भी उपलब्ध है। जिस पर भी यह ऑफर लागू होता है।