जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपनी लोकप्रिय सिडान कार City के नए जेनरेशन मॉडल को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस सिडान कार को कंपनी ने थाईलैंड के बाजार में उतारा है। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे आगामी 2020 तक भारतीय बाजार में भी पेश करेगी।

कंपनी ने नई Honda City के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बदलाव किए हैं, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बिलकुल अलग बनाता है। इस कार के डिजाइन को कंपनी की लग्जरी मॉडल Accord से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। इसलिए देखने में इस कार में Accord की भी झलक मिलती है।

नई Honda City में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का VTEC टर्बोचार्ज इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 122 PS की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस कार का इंजन मौजूदा मॉडल के 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसके अलावा इसका टॉर्क 1.8 लीटर की क्षमता के इंजन के बराबर है।

इतना ही नहीं कंपनी का ये भी दावा है कि नया टर्बो इंजन 23.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्लीक LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और टेल लाइट्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा कार के इंटीरियर को भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस दिया गया है।

नई Honda City के इंटीरियर में कंपनी ने मल्टी फंक्शन डिस्प्ले (MID), 8 इंच का एडवांस ट्च स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जिसे एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऑटोमेटिक एयर कंडिशनिंग सिस्टम इसके इंटीरियर को और भी बेहतर बनाता है।