कोरोना काल में निजी वाहनों की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। संक्रमण से बचाव के लिए लोग निजी वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं, लेकिन कारों की खरीद की बात करें तो इसके लिए बजट भी बड़ा मसला होता है। ऐसे में सेकेंड कार खरीदना भी अच्छा विकल्प हो सकता है। इन कारों की खरीद के लिए आप droom.in पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर ऑल्टो के रेंज में कई शानदार कारें ऑफर की जा रही हैं। Hyundai i20 से लेकर होंडा सिटी तक की कारें आपको ऑल्टो के रेट में मिल सकती हैं। आइए जानते हैं, किस बजट में मिल रही है कौन सी कार…

सही दाम में मिल रही Hyundai Elite i20 कार: आप Hyundai Elite i20 कार को 4,60,000 रुपये में खरीद सकते हैं। यह गाड़ी 1 लाख किलोमीटर चली हुई है। मोहाली के रहने वाले पहले मालिक इसे बेच रहे हैं। नई कारों के रेट से तुलना करें तो यह कार नई ऑल्टो गाड़ी से भी सस्ती मिल रही है। यह गाड़ी 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। 2016 मॉडल की यह कार आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।

Toyota Corolla Altis: लग्जरी कारों में शुमार की जाने वाली Toyota Corolla कार आपको droom.in पर सिर्फ 3,75,000 रुपये में मिल सकती है। यह गाड़ी 1,19,000 किलोमीटर चली हुई है। इस कार को उसके दूसरे मालिक बेच रहे हैं। यह ऑटोमेटिक सिडान कार 15.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Hyundai Verna कार भी मिल रही कम रेट में: यदि आप Hyundai की कारें पसंद करती हैं तो सिर्फ 2,10,000 रुपये में आप Hyundai Verna खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 6300 रुपये टोकन अमाउंट देना होगा और इस पर आप लोन भी ले सकते हैं। यह कार 1,68,000 किलोमीटर चली हुई है और पुणे स्थित दूसरे मालिक इसे बेच रहे हैं।

कम दाम में मिल रही होंडा सिटी कार: यदि आप होंडा सिटी कार पसंद करते हैं तो महज 95 हजार रुपये खर्च करके आप यह गाड़ी घर ला सकते हैं। droom.in पर मिल रही यह कार 1,10,000 Km चली है। चंडीगढ़ में स्थित दूसरे मालिक इसे बेच रहे हैं। यह गाड़ी आप 2,850 रुपये टोकन अमाउंट पर ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस पर लोन भी ले सकते हैं।