होंडा कार्स इंडिया अपनी पॉपुलर सेडान कार होंडा सिटी को अब तक मिली सफलता के बाद इसका हाइब्रिड वर्जन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस प्रीमियम सेडान का हाइब्रिड वर्जन 14 अप्रैल 2022 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी।

होंडा सिटी के हाइब्रिड वर्जन को कंपनी फरवरी 2022 में ही लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोविड 19 के चलते इस लॉन्च को अगले महीने के लिए टालना पड़ा था। इस सेडान का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च होने के बाद ये सेडान पेट्रोल, डीजल के अलावा हाइब्रिड वेरिएंट के साथ तीन ट्रिम्स में उपलब्ध होगी।

Honda City Hybrid Features: होंडा सिटी के हाइब्रिड अवतार की बात करें तो कंपनी इस सेडान में I-MMD हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। यह दो इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के कॉम्बिनेशन वाली टेक्नोलॉजी है। इसमें चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 98 एचपी की अधिकतम पावर और 127 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

सीधे शब्दों में समझें तो इस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिक मोटर इंजन के साथ मिलकर इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेशन के रूप में अपना काम करता है। इसके साथ दी जा रही दूसरी इलेक्ट्रिक मोटर 109 एचपी की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा सेकेंडरी इलेक्ट्रिक मोटर में फिक्स गियर रेश्यो दिया गया है जो मोटर्स बेस स्पोक गियरबॉक्स की मदद से फ्रंट व्हील को ताकत देता है।

Honda City Hybrid Special Sensor Features: होंडा सिटी हाइब्रिड वर्जन में कंपनी ने एकदम लेटेस्ट होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया है जो कार की ड्राइविंग को आसान बनाने के साथ सेफ्टी को भी बढ़ा देती है।

(यह भी पढ़ेंHyundai Kona और MG ZS EV से मुकाबले के लिए जल्द लॉन्च होगा Tata Nexon EV का लॉन्ग रेंज वर्जन, पढ़ें पूरी डिटेल)

इसके अलावा दूसरे नए फीचर्स की बात करें तो इसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम असिस्टेंस और इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स को दिया गया है।

(यह भी पढ़ेंUpcoming Cars April 2022 India: अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें, जानें अनुमानित फीचर्स और लॉन्च डेट की पूरी डिटेल)

होंडा सिटी हाइब्रिड में दिए गए बेसिक फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ अमेजॉन एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस असिस्टेंस जैसा प्रीमियम फीचर्स भी दिया जा रहा है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान 27.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे कंपनी थाईलैंड में लॉन्च कर चुकी है।

इस कार की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा कार से इस कार की कीमत कम से कम 2 लाख रुपये ज्यादा रहने वाली है।