Honda BS-6 Price & Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार City को नए BS6 मानक वाले इंजन के साथ बाजार में उतारने जा रही है। इस मिड साइड सिडान के नए अपडेटेड वर्जन के लांच होने से पहले ही इंटरनेट पर इससे जुड़ी तमाम जान​कारियां लीक हो चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरु कर दी है। तो आइये जानते हैं कैसी होगी नई Honda City BS6 —

ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार नई Honda City को कुल चार वैरिएंट में पेश किया जाएगा। RTO द्वारा जारी किए गए एक दस्तावेज में भी इस बात का खुलासा हुआ है। इस कार को SV, V, VX और ZX वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इन सभी वैरिएंट में कंपनी एक ही इंजन का प्रयोग कर रही है।

बता दें कि, Honda की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली ये पहली ऐसी कार होगी जिसमें BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया जाएगा। इस कार में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। इसके अलावा कंपनी ने कुछ दिनों पहले आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि वो नए मानकों के लागू होने के बाद भी 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन अपने वाहनों में प्रयोग करेगी।

Honda City में प्रयोग किया गया 1.5 लीटर की क्षमता का ये नया BS6 इंजन 119 Bhp की पावर जेनरेट करेगा। फिलहाल ​जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें इस कार को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही पेश किए जाने की बात कही जा रही है। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इसे नए CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश करेगी या नहीं।

मिड साइज सिडान सेग्मेंट में Honda City ऐसी दूसरी कार होगी जिसमें BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया जाएगा। इसके पहले Maruti Suzuki Ciaz ही ऐसी कार थी जिसमें नए मानक वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। तकरीबन दो दशकों से ये कार भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। मौजूदा मॉडल की कीमत 9.81 लाख रुपये से लेकर 14.16 लाख रुपये के बीच है।