Honda City Discount offer: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की मिड साइज सेडान Honda City भारत में काफी लोकप्रिय है, यह कार Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Skoda Rapid और Volkswagen Vento को टक्कर देती है। वर्तमान में होंडा सिटी अपनी चौथी पीढ़ी पर है। जो BS6 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। बता दें, इस कार को BS6 कंम्प्लाइंट इंजन के साथ बीते दिसंबर में लॉन्च किया गया था, और कंपनी ने इसमें फिलहाल डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया है। वहीं अब होंडा कार्स इंडिया सिटी बीएस6 पेट्रोल पर 1 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है।
इंजन और माइलेज : भारत में Honda City 4 वेरिएंट्स SV, V, VX और ZX में आती है। जिसमें 1.5-litre 4-सिलेंडर युक्त i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 119PS की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। जिसमें एक AMT सीवीटी का विकल्प भी मिलता है। जहां तक इस कार के माइलेज की बात है, तो कंपनी का दावा है कि सिटी AMT 17.4kmpl का माइलेज देती है, जबकि सिटी CVT वर्जन 18kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 9.91 लाख रुपये से 14.31 लाख रुपये तक रखी गई हैं।
क्या है ऑफर: होंडा कार्स इंडिया सिटी बीएस6 पेट्रोल के SV एमटी,V एमटी और V सीवीटी वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है। जिसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का कार एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। वहीं VX MT वैरिएंट पर 72,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें 37,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 35,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।
बता दें, अगर आप होंडा सिटी का VX CVT, ZX (CVT/MT) मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो इस पर सबसे अधिक डिस्काउंट दिया जा रहा है, इन मॉडल्स पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। वहीं इन मॉडल्स को एक्सचेंज करने पर भी आप 50,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
भारत में जल्द लॉन्च होगी New Honda City: बता दें, भारत में जल्द होंडा सिटी के नए अवतार को लॉन्च किया जाएगा। जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन होंगे। इसके डीजल मोटर में 1.5-लीटर यूनिट और पेट्रोल के लिए 1.5-लीटर DOHC यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा।