Honda Car Discount: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार इंडिया लिमिटेड भारत में अपने लोकप्रिय कार मॉडल पर भारी छूट मुहैया करा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट कंपनी की लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी पर दिया जा रहा है। ​बता दें, Honda City के कुछ वैरिएंट पर कंपनी 1.6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जबकि इस कार पर पिछले महीनें 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था। जानकारी के लिए बताते चलें, कि होंडा सिटी की पांचवी जेनरेशन को 15 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जिसके चलते वर्तमान मॉडल पर भारी छूट की पेशकश की जा रही है।

हालांकि इसमें चौथी-जेनरेशन होंडा सिटी के ZX वैरिएंट के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर फ्लैट 1.1 लाख रुपये की छूट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं अगर आप ZX वैरिएंट के मैनुअल वैरिएंट को चुनते हैं, तो आपको 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। होंडा सिटी के अन्य वेरिएंट V और SV (MT) पर ग्राहकों को 15,000 रुपये की छूट दी जा रही है। जबकि V(CVT) पर न केवल 31,000 रुपये की नगद छूट बल्कि 20,000 रुपये से अधिक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Honda Civic और Amaze पर इतना है डिस्काउंट: इसके साथ ही कंपनी होंडा सिविक के सभी वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये की छूट दे रही है। वहीं सिविक के पेट्रोल मॉडल पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें, वर्तमान में सिविक केवल बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसके जल्द ही बीएस6 डीजल मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इस डिस्काउंट क्रम में होंडा की एंट्री-लेवल कार अमेज को एक्सचेंज करने पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो अमेज के सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर मान्य है।

शुरू हुई नई Honda city की बुकिंग: बता दें, कंपनी होंडा सिटी को 15 जुलाई, 2020 को बाजार में लॉन्च करेगी। जिसके लिए कंपनी ने बीते महीनें से बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो होंडा कार इंडिया डीलरशिप या ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑल-न्यू सिटी बुक कर सकते हैं। बता दें, होंडा ने सिटी सेडान के लिए ऑनलाइन बुकिंग राशि महज 5,000 रुपये तय की है, जबकि डीलरशिप इसके लिए बुकिंग राशि 21,000 रुपये तय की गई है।