Honda Car Sales: देश में फैले कोरोनावायरस का असर सभी इंडस्ट्री पर देखा जा रहा है। ऐसे में ऑटो सेक्टर भी मंदी के दौर से गुजर रहा है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को घरेलू बिक्री में 78.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑटो सेक्टर की इस तालाबंदी में क्या हालत है। बता दें, मार्च के महीने में होंडा की कुल 3,697 युनिट सेल हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2019 में यह ब्रिकी घरेलू बाजार में 17,202 इकाइयां थीं।

होंडा के सेल्स एंड मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने कहा, ” कि पिछला वित्तीय वर्ष भी आर्थिक मंदी के कारण ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण था। वहीं अब बीएस6 उत्सर्जन मानक और लॉकडाउन के चलते यह सेक्टर चुनौतियों से जूझ रहा है।” उन्होंने कहा कि “मार्च में लॉकडाउन के बावजूद कंपनी अपने वार्षिक व्यापार योजना को लगभग हासिल करने में सफल रही है, वहीं बीएस 4 स्टॉक को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।

वर्तमान में कोरोनावायास एक महामारी के रूप में देश में अपने पैर पसार चुका है। देश भर में इस भयावह बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश भर में इससे करीब 40 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है। ​इससे बीमारी से लड़ने के लिए कई दिग्गज कंपनियां भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी तीन अन्य भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर वेंटिलेटर्स, मास्क और प्रोटेक्टिव क्लॉथ का निर्माण कर रही है। इसके अलावा महिंद्रा ने भी सबसे सस्ते वेंटिलेटर्स के निर्माण का वादा किया है। टाटा ट्रस्ट और टाटा संस ने 1500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है।

बता दें, Honda भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई Honda Jazz को BS6 इंजन के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार में यह कार प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में आती है। कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नई BS6 Honda Jazz का एक टीजर जारी किया है।