Low Budget Bikes की लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है और ये बाइक्स अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज को लेकर भी डिमांड में रहती हैं। कम कीमत में लंबी माइलेज वाली बाइक्स की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD 110 Dream DLX) के बारे में जो अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली बाइक है।

होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD 110 Dream DLX) अपनी कीमत और माइलेज के अलावा अपने डिजाइन को लेकर भी पसंद की जाती है। होंडा ने इस बाइक को सिर्फ एक डीलक्स वेरिएंट के साथ ही मार्केट में उतारा है।

Honda CD 110 Dream DLX FUll Details में आज आप जानेंगे इस बाइक को कम बजट में खरीदने के प्लान के साथ इसके इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल।

Honda CD 110 Dream DLX Price

होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स बाइक को कंपनी ने 70,315 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 81,981 रुपये हो जाती है।

होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD 110 Dream DLX)की ऑन रोड कीमत के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास करीब 82 हजार रुपये होने चाहिए। मगर यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को 7 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं।

Honda CD 110 Dream DLX Finance Plan

अगर आपसे पास 7 हजार रुपये हैं और होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 74,981 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको 7 हजार रुपये Honda CD 110 Dream DLX Down Payment के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद अगले 3 साल तक हर महीने 2,409 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Honda CD 110 Dream DLX को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस बाइक के इंजन और माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए।

Honda CD 110 Dream DLX New Engine and Transmission

होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स में सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Honda CD 110 Dream DLX Mileage

होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।