टू व्हीलर सेक्टर में कीमत और माइलेज वो फीचर्स है जिन्हें ध्यान में रखते हुए बाइक या स्कूटर को खरीदा जाता है। इन दोनों फीचर्स को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में कम कीमत में ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज उतार दी है।
इस मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं Honda CD 110 Dream DLX New के बारे में जो इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइकों में से एक है जिसे इसकी कीमत और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
Honda CD 110 Dream DLX New Price
होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स न्यू की शुरुआती कीमत 70,315 रुपये है (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 82,005 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।
Honda CD 110 Dream DLX New Finance Plan
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 74,005 रुपये का लोन देगा। ये लोन मिलने के बाद आपको 8,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 2,378 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स न्यू पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है। इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस होंडा सीडी 110 ड्रीम के इंजन से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
बाइक में दिए गए इंजन की बात करें तो होंडा ने इस इसमें 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये होंडा सीडी 110 ड्रीम 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
होंडा सीडी 110 ड्रीम में दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।