Honda Two Wheeler India मिडिलवेट सेगमेंट में अपनी नई बाइक होंडा सीबी 750 हॉर्नेट (Honda CB750 Hornet) को पेश कर दिया है मगर इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने इस बाइक को अनवील करने के अलावा आने वाले कुछ महीनों में अपनी कुछ और नई बाइक के लॉन्च किए जाने की भी जानकारी दी है।
Honda CB750 Hornet Price
होंडा ने इस बाइक को अनवील किया है लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है मगर इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद इस बाइक की कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 6.5 लाख रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इस बाइक को भारत में इंटरनेशनल मार्केट से कम कीमत में लगभग 5.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
Honda CB750 Hornet Engine and Transmission
होंडा सीबी 750 हॉर्नेट में कंपनी ने 755 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 92 एचपी की अधिकतम पावर और 74.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया है।
Honda CB750 Hornet Braking and Suspension System
कंपनी ने इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट व्हील में ट्विन 296 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ स्लिप असिस्ट क्लच और बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर को जोड़ा जाएगा।
Honda CB750 Hornet Features
कंपनी ने इस बाइक में दमदार इंजन देने के साथ हाइटेक और इलेक्ट्रिक फीचर्स को भी जोड़ा है जिसमें 5 इंच का टीएफटी कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक और व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में चार राइडिंग मोड को दिया है जिसमें पहला मोड स्टैंडर्ड, दूसरा मोड स्पोर्ट्स, तीसरा मोड रेन और चौथा मोड यूजर दिया गया है।
Honda CB750 Hornet launch Date को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इसे अनवली किए जाने के बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिवाली पर भारत में लॉन्च कर सकती है।
