एडवेंचर बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसे लंबी यात्राओं और पहाड़ों पर बाइकिंग के शौकीन लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, जावा, होंडा, बजाज और केटीएम जैसी कंपनियों की बाइक मिलती हैं।
लेकिन बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पसंद जाने के बाद भी काफी कम लोग ही इन बाइकों को खरीद पाते हैं जिसकी वजह है इन बाइकों की कीमत जिसे ध्यान में रखते हुए हम इस सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक को खरीदने का आसान प्लान बताने जा रहे हैं।
यहां हम बात कर रहे हैं होंडा सीबी 200 एक्स के बारे में जो एडवेंचर बाइक सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है। इस बाइक की शुरुआत कीमत 1,47,535 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,70,508 रुपये हो जाती है।
मगर यहां बताए जा रहे आसान फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को बिना इतनी बड़ी रकम एक साथ खर्च किए बहुत आसान डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकेंगे।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 1,53,508 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 17 हजार रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 4,932 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
होंडा सीबी 200 एक्स पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए लिए बैंक की तरफ से 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि के दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन और माइलेज की पूरी डिटेल।
होंडा सीबी 200 एक्स के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 184.4 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 17.2 पीएस की पावर और 16.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये होंडा सीबी 200 एक्स 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।