होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2022 में अपनी कारों की मौजूदा रेंज में से चुनिंदा कारों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी द्वारा जिन कारों की कीमत बढ़ाई गई है उनमें ऑल न्यू होंडा सिटी (All New Honda City), होंडा सिटी ईएचईवी (City eHEV), होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (Honda Jazz) और होंडा डब्ल्यूआर वी (WRV) कार शामिल हैं।

अगर आप भी होंडा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए होंडा कार्स इंडिया ने अपनी किस कार की कीमत में कितना इजाफा किया है।

Honda City eHEV: होंडा ने अपनी कारों की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अपनी होंडा सिटी हाइब्रिड में की है। कंपनी ने इस कार की कीमत में 39,100 रुपये का इजाफा किया है। कंपनी द्वारा की गई बढ़ोतरी इस कार के सॉलिड कलर वाले जेडएक्स वेरिएंट के अलावा किसी दूसरे वेरिएंट पर लागू नहीं होगी।

Honda Jazz: होंडा जैज कंपनी की एक पॉपुलर और प्रीमियम हैचबैक कार है जिसकी कीमत में कंपनी ने 11,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

All New Honda City 5th Generation: ऑल न्यू होंडा सिटी पांचवी पीढ़ी एडिशन की कीमतों में कंपनी ने 11,000 रुपये का इजाफा किया गया है। कंपनी द्वारा बढ़ाई गई ये कीमत इस कार के सभी वेरिएंट पर लागू होगी।

Honda WRV: होंडा डब्ल्यू आर वी की कीमत मे कंपनी ने 11,000 रुपये की बढ़ोतरी की है और ये बढ़ोतरी इस कार के डीजल वेरिएंट पर लागू होगी। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

Honda Amaze: होंडा अमेज कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। कंपनी ने इस कार के डीजल इंजन वाले बेस वेरिएंट E MT को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट की कीमतों में 6,300 रुपये से लेकर 11,000 रुपये तक का इजाफा किया है।

होंडा कार्स इंडिया द्वारा इन कारों की कीमत बढ़ाए जाने के बाद देश के अलग अलग राज्यों में इन कारों की एक्स शोरूम कीमत अलग अलग हो जाएंगी। इस लिए किसी भी कार को खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर नई कीमतों की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।