देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन को देखते हुए जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स ने भारत में अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट की घोषणा की है।
जिसमें कंपनी सबसे ज्यादा छूट अपनी बेस्ट सेलिंग होंडा अमेज पर दे रही है। कंपनी की तरफ से इस कार पर घोषित डिस्काउंट 57 हजार रुपये तक है।
इसके अलावा कंपनी पुरानी अमेज, होंडा सिटी 4th जनरेशन, होंडा सिटी, होंडा वीआरवी, होंडा जैज, जैसी कारों पर भी आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। होंडा का ये डिस्काउंट ऑफर 30 सितंबर तक मान्य रहेगा।
होंडा अमेज पर मिलने वाले डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस सहित दूसरे ऑफर को मिलाकर 57,044 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
अगर आप भी इस होंडा अमेज को पसंद करते हैं तो आप इसपर मिलने वाले डिस्काउंट की पूरी जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।
इस कार पर मिल रहे ऑफर को जानने के बाद जान लीजिए इस कार की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। ताकि आपको इसके लिए कहीं और न जाना पड़े।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
होंडा अमेज अपनी कंपनी की सबसे सफल सेडान कारों में गिनी जाती है। इसको कंपनी ने दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया है। जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल और दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल है।
इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो यह 1199 सीसी का इंजन 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हाई माउंट स्टॉप लैंप, डे नाईट रियर व्यू मिरर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस कार के बॉडी स्ट्रक्चर की बात करें तो इसकी लंबाई 1695 एमएम, चौड़ाई 1501 एमएम और ऊंचाई 2470 एमएम है। जिसके साथ इस कार का कुल वजन 1068 किलोग्राम है। जिसमें आपको मिलेगा 420 लीटर का बड़ा बूट स्पेस।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 18.3 किलोमीटर से लेकर 24.7 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.82 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 11.15 लाख रुपये हो जाती है।
