भारत में प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस कार में मौजूदा कार के मुकाबले ज्यादा और नए फीचर्स दिए जाएंगे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी द्वार लॉन्च किए जाने से पहले ही इस कार को देश भर में अलग-अलग डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कॉम्पैक्ट सेडान कार को कंपनी ने एकदम नए रूप में पेश किया है जिसमें एकदम नया इंटीरियर, एकदम नया एक्सटीरियर दिया गया है लेकिन इंजन में बदलाव को लेकर किसी तरह की कोई सूचना नहीं है।
सबसे पहले बात करें इसके इंटीरियर की तो कंपनी ने कार के अंदर ज्यादा बदलाव नहीं किया है लेकिन डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर नए कलर टोन के साथ ग्राफिक्स देकर इसको आकर्षक बनाया गया है। कार के इंटिरियर की थीम ब्लैक और बैज के कॉम्बिनेशन वाली रखी गई है। जो अंदर बैठने पर एक प्रीमियम कार का एहसास देती है।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इस फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने पहले से एग्रेसिव बनाते हुए एकदम नया लुक दिया है। जिसमें कंपनी ने फ्रंट बंपर का डिजाइन, ग्रिल एकदम नया और आकर्षक बना दिया है। जिसके साथ इंटीग्रेटेड एलईडी-डीआरएल और फॉग लैंप दिया गया है। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
साथ ही कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। कार के डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिश के साथ कार में 15 इंच के डायमंड कट डुअल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इस कार को एक प्रीमियम कार का लुक देते हैं।
बात करें इस होंडा अमेज फेसलिफ्ट के इंजन की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में वही 1199 सीसी पेट्रोल और 1498 सीसी का डीजल इंजन दिया जा रहा है।
जिसमें 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर का है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1498 सीसी का डीजल इंजन 1.5 लीटर है जो 1.5 लीटर का है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ सीवीटी गियरबॉक्स भी दिया गया है।