Bs6 Honda Activa Vs Tvs Jupiter: भारत में भीड़ भीड वाली सड़कों पर चलने के लिए हर कोई चाहता है कि उसका खुद का वाहन हो। जैसे कि हम जानते हैं कि 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन नियम लागू हो गए हैं। ऐसे में अब कोई भी वाहन खरीदने से पहले आपको उसके बीएस6 वर्जन की कीमत, माइजेल की पूरी जानकारी हासिल करनी होती है। अगर आप वर्तमान में एक स्कूटर ने लेने का मन बना रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि मार्केट में इस समय कौन-से स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं और क्यों।

Honda Activa 6G: जापान की वाहन निर्माता कंपनी Honda की Activa भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर रही है। वर्तमान में इसके बीएस6 वैरिएंट की की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 8,000 रुपये ज्यादा है। बता दें, नई एक्टिवा 6G में 109.51 cc की क्षमता का 2 स्ट्रोक SI फ्यूल इंजेक्शन इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 5.73kW की पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। वहीं Honda Activa 6G की खास बात ये है कि इसमें कंपनी ने साइलेंट स्टार्ट तकनीक का प्रयोग किया है, जो कि इंजन के स्टार्ट होते समय बिलकुल भी आवाज नहीं करता है। Honda Activa 6G दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और डिलक्स में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

TVS Jupiter: टीवीएस मोटर का यह स्कूटर बाजार में लंबे समय से पना स्थान बनाए हुए है। बता देंं, Jupiter अपने सेगमेंट का वह पहला स्कूटर था, जिसे बीएस6 मानकों के अनुरूप सबसे पहले सर्टिफाइड किया गया था। BS6 TVS Jupiter की भारतीय बााजर में कीमत 67,911 (एक्स-शोरूम) तय की है। इसमें कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ 110 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 7.8 hp की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगा। इसमें इलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट दोनों सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर और ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम से लैस यह स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।