Honda Activa Scooty, Honda Shine Bike, Downpayment: Honda की कई ऐसी बाइक या स्कूटी है जो काफी लोकप्रिय है। इन्हीं में से shine बाइक और एक्टिवा स्कूटी भी है।
इन दोनों दोपहिया वाहनों की बिक्री उम्मीद से बेहतर होती है। इसे खरीदने में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, होंडा की ओर से सिर्फ 2500 रुपये के डाउनपेमेंट में Activa और Shine को घर ले जाने का मौका दिया जा रहा है। होंडा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 100 फीसदी फाइनेंस पर भी इन वाहनों को खरीदा जा सकता है। लोन की ब्याज दर 7 फीसदी से भी कम रखी गई है।
वहीं, अगर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए EMI कराते हैं तो 5 हजार रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए जरूरी है कि आप कंपनी के सहयोगी बैंकों के जरिए पेमेंट करें। सहयोगी बैंकों में स्टैंडर्ड चार्टड, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।
आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा (Honda Activa) दो वेरिएंट-स्टैंडर्ड और डीलक्स में मिलती है। देश की राजधानी दिल्ली में होंडा ACTIVA 6G STD की एक्स शोरूम कीमत 66,799 रुपये रखी गई है। वहीं, ACTIVA 6G DLX की कीमत 68,544 रुपये रखी गई है। नई Honda शाइन बाइक की कीमत 70 हजार रुपये से ज्यादा है कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में SHINE DRUM-BSVI की एक्स शोरूम कीमत 70478 रुपये है। वहीं, SHINE DISC-BSVI की एक्स शोरूम कीमत 75,274 रुपये है।
होंडा एक्टिवा देश की टॉप सेलिंग स्कूटर में गिनी जाती है। वहीं साल 2006 में लॉन्च हुई Honda Shine ने अब तक 90 लाख से अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाई है। Shine को भारतीय बाजार में अनूठी ऑप्टिमैक्स तकनीक के साथ पेश किया गया था।
होंडा की प्रीमियम बाइक: बता दें कि हाल ही में होंडा ने अपनी प्रीमियम श्रेणी में सीबी500एक्स बाइक को बाजार में उतारा है। इसकी गुरुग्राम में एक्स शोरूम कीमत 6.87 लाख रुपये है। कंपनी ने इस नये मॉडल के लिये बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी बिक्री कंपनी के देशभर में स्थित बिगविंग टॉपलाइन और बिगविंग डीलरशिप से की जायेगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें 471सीसी का इंजन और छह स्पीड ट्रांसमिशन हैं।