Honda Activa BS6 Discount Offer: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में अपनी मशहूर स्कूटर Activa 125 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 67,490 रुपये तय की है। बेहद ही आकर्षक लुक और साइलेंज स्टार्ट फीचर से सजी इस स्कूटर को आप महज 1,100 रुपये न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है कंपनी का ऑफर —
Honda Activa 125 में कंपनी ने नए अपडेटेड BS6 इंजन का प्रयोग किया है। जिससे इस स्कूटर का माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों ही बढ़ गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर अब 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी। इस स्कूटर में कंपनी ने 124 cc की क्षमता का एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 8.29PS की पावर प्रदान करता है। इसका पॉवर पिछले मॉडल के मुकाबले 0.34PS ज्यादा है। इसके अलावा इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को भी शामिल किया गया है।
इसका कुल वजन 111 किलोग्राम है और इसमें 5.3 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 67,490 रुपये, ड्रम एलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 70,990 रुपये और डिस्क वैरिएंट की कीमत 74,490 रुपये तय की गई है। कंपनी ने अब तक इस स्कूटर के 25,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली है। ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है।
क्या है ऑफर: इस स्कूटर के लिए आपको महज 1100 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा। इसके अलावा इसकी खरीद पर कंपनी 7,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक भी दे रही है। इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आप 9,500 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। कंपनी अपने स्कूटरों के अलावा बाइक्स पर भी ये ऑफर दे रही है।