Honda BS6 Dio Price and Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda भारतीय बाजार में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को नए मानकों के अनुसार अपडेट करने में लगी है। बीते दिनों कंपनी ने बाजार में अपनी नई Honda Activa 6G को नए BS6 इंजन के साथ लांच किया था। अब कंपनी अपने दूसरे स्कूटर Honda Dio को अपडेट कर बाजार में उतारने की तैयारी की है। कंपनी इस स्कूटर में नए इंजन अपडेट के साथ ही कुछ नए बदलाव भी किए हैं।
ऐसी उम्मीद है कि कंपनी नई Honda Dio में 109.51cc की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी। जो कि 7.79PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक का भी बखूबी प्रयोग किया जाएगा। जो कि स्कूटर के परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाएगा। इसके अलावा इस स्कूटर में भी कंपनी ACG स्टार्ट तकनीक का भी प्रयोग कर रही है।
Honda ने अपनी हालिया लांच स्कूटर Activa 6G में पारंपरिक डिजाइन को शामिल किया था और इसमें कोई भी खास बदलाव देखने को नहीं मिला था। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी अपनी Dio के साथ भी ऐसा ही कर सकती है। इसके डिजाइन में भी कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी इस स्कूटर में भी एक्टिवा की की तरह एक्सटर्नल फ्यूल कैप दे सकती है। इसके अलावा इसमें नए ग्राफिक्स और कलर को भी शामिल किया जा सकता है।
जहां तक फीचर्स की बात है जो नई Honda Dio में कंपनी मल्टी फंक्शन स्वीच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पास लाइट और USB इत्यादि को भी शामिल कर सकती है। हालांकि लांच से पहले इस नए BS6 Honda Dio की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत में 7 से 8 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। फिलहाल मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 54,241 रुपये है।