भारत में स्कूटर की बढ़ती बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि अब लोगों का रुझान बाइक से हटकर स्कूटर पर होने लगा है। जिसके चलते तमाम दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने बाइक के साथ स्कूटर के उत्पादन पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है।

होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर ये दोनों स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले हैं जिसमें एक्टिवा पहले और जुपिटर दूसरे नंबर पर है। अगर आप एक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं कि इन दोनों स्कूटर में कौन सा स्कूटर आपके लिए रहेगा माइलेज, कीमत और फीचर्स में बेस्ट।

Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा इस वक्त देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है। इसमें कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का इंजन जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन एक 4 स्ट्रोक इंजन है जो 7.79 पीएस की पावर और 8.79 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस एक्टिवा में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 67,843 रुपये है जो टॉप मॉडल में 71,089 रुपये हो जाती है। ओन रोड पर यही शुरुआती कीमत 67 हजार से बढ़कर 80,421 रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

TVS Jupiter: टीवीएस जुपिटर कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। इसमें कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन जो सीवीटीआई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है।

ये 4 स्ट्रोक इंजन 7.47 पीएस की पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जुपिटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दी गई है। इस स्कूटर में आपको मिलेगा मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जो आपको एक्टिवा में नहीं मिलता।

इस जुपिटर की माइलेज को लेकर कंपन का दावा है कि यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 60.44 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 64,437 रुपये है जो टॉप मॉडल में 73,737 रुपये हो जाती है। इसके अलावा ओन रोड आने पर इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 64 हजार से बढ़कर 75,400 रुपये हो जाती है।