Upcoming Scooters in India: भारतीय बाजार में पिछले कुछ दशकों से स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ रही है। लोग कम्यूटर बाइक्स के साथ ही ऑटोमेटिक स्कूटरों में भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। ग्राहकों की इस बढ़ती रूचि को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी लगातार नए स्कूटरों को पेश करने में लगी हैं। जल्द ही बाजार में Honda Activa 6G से लेकर Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक समेत 5 नए स्कूटर लांच होने वाले हैं। तो आइये जानते हैं इन स्कूटरों के बारे में —

1. Bajaj Chetak Electric: इस सूची में सबसे पहला नाम देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto की हाल ही में पेश की Chetak का है। कंपनी ने हाल ही में इसे प्रदर्शित किया है, इसे बिक्री के लिए जनवरी महीने में लांच किया जा सकता है। तकरीबन 14 सालों के बाद चेतक एक बार फिर से देश की सड़कों पर दौड़ने को तैयार है। कंपनी का दावा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगा। इसकी कीमत 1 से 1.25 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

2. Honda Activa 6G: देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर Activa के नए जेनरेशन को भी जल्द ही बाजार में पेश किया जाएगा। फिलहाल बाजार में इसका पांचवा जेनरेशन है। कंपनी अगले साल बाजार में असके छठवें जेनरेशन को पेश करने जा रही है। इसमें
कम्पलीट LED हेडलैंप, नया डिजाइन का एप्रॉन और अन्य अत्याधुनिक फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक भी दिया जा सकता है। सबसे खास बात ये होगी कि कंपनी इसमें 110cc की क्षमता का नया बीएस6 इंजन प्रयोग करेगी।

3. 2020 TVS Jupiter: घरेलु बाजार में होंडा एक्टिवा के बाद Jupiter दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। इसमें भी कंपनी
फुल LED हेडलैंप का प्रयोग करेगी। इसके साथ ही स्कूटर के डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए इसमें क्रोम का भी बखूबी प्रयोग किया जाएगा। इस स्कूटर में कंपनी 109.7cc की क्षमता का नया BS-6 इंजन का इस्तेमाल करेगी, इसकी ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें
CVT गियरबॉक्स का प्रयोग किया जाएगा।

4. Suzuki New 110cc Scooter: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी बाजार में एक और नए स्कूटर को पेश कर सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी का ये नया स्कूटर मौजूदा मॉडल Access पर बेस्ड होगा। इसमें 110cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा LED हेडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्र्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर स्टोरेज स्पेस इस स्कूटर को बेहतर बनाएंगे।

5. TVS Creon: हमारी सूची में सबसे आखिरी नाम TVS Creon का है, हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि इसे कब पेश किया जाएगा। ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी जिसे कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो 2018 में बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया था। इस स्कूटर ने ग्राहकों का खासा ध्यान आकर्षित किया था। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी और महज 5 सेकेंड में ही 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इस स्कूटर में भिन्न ड्राइविंग मोड्स, GPS नेविगेशन, रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।