Honda Activa स्कूटर सेगमेंट का पॉपुलर स्कूटर है जो अपनी कंपनी के साथ साथ इस देश का भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन चुका है। इस स्कूटर की बिक्री के बारे में बात करें दो सिर्फ अगस्त 2022 में इसे 2,21,143 लोगों ने खरीदा है और अगस्त से पहले जुलाई 2022 में इस स्कूटर को 2,13,807 लोगों ने खरीदा था।
होंडा एक्टिवा की कीमत के बारे में बात करें तो इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 72,400 रुपये है (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 84,252 रुपये हो जाती है।
होंडा एक्टिवा के बेस मॉडल यानी स्टैंडर्ड वेरिएंट को फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने के लिए आपको मात्र 8 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी क्योंकि ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्कूटर को खरीदने के लिए बैंक आपको 84,252 का लोन देगा जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
लोन मिलने के साथ ही आपको 8 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और लोन प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको हर महीने 2,450 रुपये बतौर मंथली ईएमआई अगले 3 साल तक जमा करने होंगे।
Honda Activa 6G STD Finance Plan की डिटेल जानने के बाद आप इस स्कूटर के इंजन से लेकर इसकी माइलेज को भी जान लीजिए।
होंडा एक्टिवा 6जी में 109.51 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया दिया गया है जो फैन कूल्ड तकनीक पर आधारित है। सिंगल सिलेंडर वाला यह इंजन 7.79 पीएस की पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
होंडा एक्टिवा की माइलेज के बारे में बात करें तो ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज के मुताबिक, ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर के के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीदने का प्लान बनाने से पहले आप अपनी बैंकिंग और सिबिल स्कोर को ठीक कर लें क्योंकि आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक अपने लोन प्लान में किसी भी तरह का बदलाव कर सकता है।