Honda Activa 6G Premium Edition को होंडा ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसमे स्पेशल थीम के साथ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। ये स्कूटर देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जो जून, जुलाई अगस्त में सबसे ज्यादा बिक्री के साथ पहले पायदान पर कायम है।
Honda Activa 6G Premium Edition Price
होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन की शुरुआती कीमत 75,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर इस स्कूटर की कीमत 87,525 रुपये हो जाती है। इस स्कूटर की कीमत जानने के बाद आप जान लीजिए इसे खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान ताकि आपके पास इसे खरीदने के लिए कैश और फाइनेंस प्लान दोनों विकल्प मौजूद रहें।
Honda Activa 6G Premium Edition Finance Plan
होंडा एक्टिवा के प्रीमियम एडिशन को कैश में खरीदने के लिए आपको 87 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्कूटर महज 9 हजार रुपये देकर खरीदा जा सकता है।
अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 78,525 रुपये का लोन देगा।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको 9 हजार रुपये इस स्कूटर की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीनों तक आपको 2,523 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। इस मंथली को अगर 30 दिनों से विभाजित करें तो इस स्कूटर के लिए आपका प्रतिदिन का खर्च 84 रुपये होता है।
होंडा एक्टिवा के प्रीमियम एडिशन को खरीदने के लिए लोन अप्लाई करने से पहले आप अपनी बैंकिंग और सिबिल स्कोर जरूर चेक कर लें क्योंकि बैंकिंग और सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलने पर बैंक अपने प्लान में बदलाव कर सकता है जिसमें लोन अमाउंट और ब्याज दर शामिल हैं।
होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की डिटेल जानने के बाद आप इस स्कूटर के इंजन, स्पेसिफिकेशन और माइलेज के बारे में भी जान लीजिए।
होंडा एक्टिवा 6जी में कंपनी ने 109.51 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7.79 पीएस की पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर होंडा दावा करती है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ARAI ने इस माइलेज को प्रमाणित किया है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।