Honda Activa 6G Price & Features: भारत की लोकप्रिय बाइक Honda Activa का नेक्स्ट 6G जेनरेशन को कंपनी जल्द लॉन्च करने जा रही है, नई Activa 6G मौजूदा मॉडल से कई मायनों में अलग होगी, जिसे 15 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने अपने 5G वर्जन को भी BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लॉन्च किया है। फिलहाल आपको आज बताने जा रहे हैं Honda Activa6G के मिलने वाले वो सारे फीचर्स जो पहली बार देखने को मिलेंगे।
होंडा एक्टिवा 6G का डिजाइन लॉन्च किए गए एक्टिवा 125 से मिलता जुलता होगा। जिसमें नया सस्पेंशन, बॉडी पैनल, हैडलैंप्स के लिए नया डिजाइन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर सीटों के साथ BS6 कंम्पलाइंट इंजन दिया जाएगा। नया इंजन मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा पावर और माइलेज देगा। स्कूटर में फुल मेटल बॉडी के साथ वर्तमान में मिलने वाले 5.3-लीटर के ईंधन टैंक की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा पास स्विच का भी विकल्प दिया जाएगा जो ओवरटेकिंग को आसान और सुरक्षित बनाने में कारगर होगा। वहीं राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूटर की बॉडी पर फुल मेटल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा नए स्कूटर में मिलने वाले एक्सटर्नल फ्यूल फिल से अब अपने स्कूटर पर बैठकर ही फ्यूल भी भरवा सकेंगे। नए स्कूटर में कंपनी टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और फ्रंट डिस्क ब्रेक का प्रयोग करेगी।
वहीं 5 ड्यूल फंक्शन स्विच के साथ 1 लॉक के जरिए एक कॉम्पैक्ट कंसोल मिलेगा जो वाहन की सुरक्षा और अंडर सीट स्टोरेज के साथ बाहरी ईंधन ढक्कन खोलने की सुविधा देगा। नए एक्टिवा में पहली बार साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर का विकल्प दिया जाएगा जो साइड स्टैंड के लगाने पर इंजन को ऑटोमेटिक बंद कर देता है। नए एलईडी हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी पोजीशन लैम्प के साथ यह स्कूटर पहले से ज्यादा ग्लैमरस और प्रीमियम लगेगा।
ACG स्टार्टर मोटर के साथ अल्ट्रा-स्मूथ साइलेंट स्टार्ट इंजन को बिना आवाज के चालू करने में मदद करेगा। तो वहीं इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम दिया जाएगा, जो ट्रैफिक लाइट और अन्य छोटे छोटे स्टॉप पर इंजन को अपने आप बंद कर देगा। जिससे ईंधन की खपत को कम किया जा सकेगा। इन सब फीचर्स के साथ स्कूटर में मिलने वाला 110cc का इंजन 9bhp की पावर क साथ CVT बेल्ट-ड्राइव के साथ भारत में लॉन्च होगा।
इसके अलावा, डिस्क ब्रेक और सीबीएस के साथ ब्रेकिंग में भी सुधार किया जाएगा। जबकी इसके लोअर वेरिएंट में सिर्फ ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाएगी। कीमत की बात की जाए तो होंडा एक्टिवा 6G पहले की तुलना में थोड़ी महंगी होगी। जिसकी कीमत 59,000 रुपये से शुरू हो सकती है।