Honda Activa 5G Discount Offer: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। वाहन निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल लाइन-अप को नए BS6 इंजन मानकों के अनुसार अपडेट करने में लगी हैं। दूसरी ओर कंपनियों पर अपने BS4 मॉडलों के स्टॉक क्लीयर करने का भी दबाव है। ऐसे में वाहनों पर भारी छूट भी मिल रही है। इस फरवरी महीने में आप देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर Honda Activa 5G की खरीद पर पूरे 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

कंपनी ने हाल ही में Honda Activa के नेक्स्ट जनेरेशन मॉडल 6G को पेश किया था, जिसमें BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया गया है। वहीं Honda Activa 5G में कंपनी ने पिछले BS4 मानक वाले 109.19cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7.96PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है।

ये स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध है, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 55,934 रुपये और डिलक्स वैरिएंट की कीमत 57,799 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। इसमें LED हेडलैंप के साथ ही मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

Honda Activa में कंपनी ने ड्रम ब्रेक सिस्टम और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया है। सामान्य तौर पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। भारतीय बाजार में ये स्कूटर सीधे तौर पर TVS Jupiter को टक्कर देती है, जो कि देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। कंपनी का ये ऑफर सीमित समय के लिए है और ये BS4 के स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही लागू होगा।

नोट: यहां पर डिस्काउंट ऑफर के बारे में जो बातें बताई गई हैं वो कंपनी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर किए गए पोस्ट के अनुसार है। देश के अलग अलग लोकेशन और डिलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता हो सकती है। इसलिए डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डिलरशिप से संपर्क जरूर करें।