Honda Activa 125 Price Hike: देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन लागू किया गया है, सरकार के निर्देशानुसार यह लॉक डाउन आगामी 3 मई तक जारी रहेगा। लेकिन इसी बीच प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपनी बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa 125 की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने चुपके से स्कूटरों की कीमत में 552 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

अब नई Honda Activa 125 की कीमत 68,042 रुपये से लेकर 75,042 रुपये के बीच तय की गई है। यह कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। यह कंपनी की तरफ से पहली BS6 वाहन थी, जिसे कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में लांच किया था। कंपनी ने इसमें न केवल अपडेटेड इंजन का प्रयोग किया है बल्कि इसके डिजाइन और फीचर्स में भी बदलाव किया है।

नई Activa 125 में कंपनी ने बड़े फ्रेम का प्रयोग किया है, जिससे इसका ग्राउंड क्लीयरेंस और भी बढ़ गया है। इसमें कंपनी ने 124 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक लैस है। यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्रिक्शन रिड्यूस और होंडा इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर तकनीक का प्रयोग किया गया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है।

इसके अलावा इसमें साइलेंट स्टार्ट ACG टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो कि बिना आवाज किए ही स्कूटर को स्टार्ट करता है। इस स्कूटर में कंपनी ने LED हेडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मेटल बॉडी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही इसमें एक और खास फीचर दिया गया है। यदि स्कूटर का स्टैंड डाउन होगा तो इसका इंजन स्टार्ट नहीं होगा। जो कि सुरक्षा की दृष्टी से बेहद ही उपयोगी है।