Honda Activa 125 BS6 Price in India, Specifications, Features: हॉन्डा ने देश के पहले भारत स्टेज 6 (BS6) कंप्लायंट टू-व्हीलर के तौर पर अपने बेस्ट सेलिंग ब्रांड एक्टिवा का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। बुधवार (11 सितंबर, 2019) को Honda Activa 125 की लॉन्चिंग के मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे। नए एक्टिवा की शुरुआती कीमत 67,490 (दिल्ली में एक्स-शोरूम) रुपए है। साथ ही यह कंपनी का पहला मॉडल है, जिसमें BS6 इंजन है।
एक्टिवा के पिछले मॉडल से यह 6800 रुपए महंगा है। नया मॉडल तीन वेरियंट्स में मिलेगा। इनमें स्टैंडर्ड, अलॉय (70,990 एक्स-शोरूम दिल्ली में) और डीलक्स (74,490 एक्स-शोरूम दिल्ली में) शामिल है। कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत से इसकी डिलीवरी मिलना भी शुरू हो जाएगी।
एक्टिव 126 पुराने मॉडल से 36एमएम लंबा, तीन एमएम चौड़ा और 19एमएम ऊंचा है। स्कूटर में इसके अलावा फ्यूल इंजेक्टेड मोटर भी दिया गया है, जो कि देश में Hero Maestro Edge 125 FI के बाद दूसरे स्कूटर में है। कंपनी का कहना है कि नया एक्टिवा स्कूटर BS4 मॉडल की तुलना में 10 फीसदी इंधन बचाएगा।
नए एक्टिवा में नई स्टार्टर मोटर दी गई है, जिसे लेकर दावा है कि इसमें आवाज नहीं आएगी और इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम होगा। साथ ही यह इस सेगमेंट में पहला स्कूटर होगा, जिसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन इन्हिबिटर दिया गया है। यह फीचर स्टैंड लगे होने के दौरान इंजन को चालू होने से रोकता है।
गाड़ी में नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है। स्कूटर में विजुअल अपडेट्स की बात करें तो इसमें नई LED headlamp के साथ रिफलेक्टर्स, साइड पैनल्स पर क्रोम इनसर्ट्स, नया टेल लैंप भी है। Activa 125 रेबेल रेड मटैलिक, ब्लैक, हेवी ग्रे मटैलिक, मिडनाइट ब्लू मटैलिक, पर्ल प्रीशियस व्हाइट और मैजेस्टिक ब्राउन मटैलिक कलर ऑप्शंस में मिलेगा।
Activa 125 की टक्कर बाजार में मौजूद TVS NTorq 125 और Hero Maestro Edge 125 से होगी। हालांकि, नया एक्टिवा स्कूटर इसलिए इनसे कुछ बेहतर है, क्योंकि इसमें बीएस6 इंजन है।