होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में बाजार में अपने दो नए मॉडलों Activa 125 और SP125 को नए BS6 मानक वाले इंजन के साथ पेश किया था। इन दोनों वाहनों ने बाजार में आते ही तेजी से ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इन दोनों वाहनों के मामले में 60,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है।

नई Honda Activa 125 कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली देश की पहली ऐसी स्कूटर है, जिसे सबसे पहले BS6 मानक वाले इंजन से अपडेट किया गया था। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 67,490 रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने 125cc की क्षमता का इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 6500 rpm पर 8.29PS का पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और कॉमन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) सहित साइलेंट स्टार्टर, ईको इंडिकेटर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है।

इसके अलावा Honda SP125 कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली BS-6 इंजन मानक वाली मोटरसाइकिल है। इसमें 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 10.88PS की पावर और 10.9Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने नए साइलेंट स्टार्ट तकनीक का भी प्रयोग किया है। ये बाइक दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें ड्रम और डिस्क वैरिएंट शामिल है। इस बाइक की कीमत 72,415 रुपये से लेकर 76,615 रुपये तक है।

सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन हो सकेगा जिनमें BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया गया है। यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां तेजी से अपने वाहनों को नए इंजन मानक के अनुसार अपडेट कर रही हैं। Honda Activa देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। बीते नवंबर महीने में कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट्स को मिलाकर 2,12,164 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें BS4 वाला मॉडल भी शामिल है।