Honda Two Wheeler India 100cc सेगमेंट में खाली जगह को देखते हुए अपनी नई बाइक लाने जा रही है जिस पर कंपनी काम भी शुरू कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बाइक कंपनी की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली होगी और इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Splendor के साथ होना है।
होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने इस बाइक के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे जनवरी 2023 के शुरुआती दिनों में भारत के घरेलू बाजार में लॉन्च कर सकती है।
100cc बाइकों की मौजूदा रेंज की बात करें तो पिछले कई महीनों ने इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस ने पहला पायदान कब्जाया हुआ है। हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसीडेंट, सीईओ और डायरेक्टर जनरल अत्सुशी ओगाटा ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि कंपनी का भारत में लॉन्च होने वाला अलगा प्रोडक्ट 100 cc इंजन वाली बाइक होगी जिसकी कीमत काफी कम और माइलेज काफी ज्यादा होगी।
होंडा की मौजूदा रेंज की बात करें तो कंपनी के पास 100 सीसी सेगमेंट में कोई बाइक नहीं है जबकि 110 सीसी में कंपनी के पास होंडा सीडी 110 ड्रीम और होंडा लिवो हैं। इसके अलावा 125 सीसी में कंपनी ने पास होंडा शाइन और होंडा एसपी 125 का विकल्प भी मौजूद है। इसके बाद 150 से लेकर 350 सीसी तक कंपनी के पास बड़ी रेंज मौजूद है।
Honda 100cc Bike के लॉन्च के साथ कंपनी भारत में बदलती तकनीक को देखते हुए अपने वाहनों में फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाले व्हीकल बनाने पर भी तेजी से काम कर रही है ताकि तेजी से बढ़ती प्रतियोगिता के बीच सबसे पहले इस उपलब्धि को हासिल किया जा सके।
आपको बताते चलें की होंडा अपनी सबसे सस्ती और माइलेज वाली बाइक बनाने के साथ ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने पर भी काम कर रही है जो कि एक इलेक्ट्रिक मोपेड होगी। यह इलेक्ट्रिक मोपेड हल्के वजन के साथ लंबी रेंज वाली होगी जिसमें करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल सकती है।
होंडा टू व्हीलर इंडिया ने हाल ही में भारत के लिए अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बनाई गई योजना का खुलासा करते हुए कहा था कि कंपनी भारत में अपने दो इलेक्ट्रिक व्हीकल 2024 से 2025 के बीच में लॉन्च करेगी।