देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने घरेलु बाजार में आज एक साथ तीन बाइक्स को लांच किया है। इसमें XPulse 200, XPulse 200T और Xtreme 200S बाइक शामिल हैं। एक्स पल्स 200 और 200 टी एक एडवेंचर टूअरर बाइक है वहीं एक्सट्रीम को कंपनी ने एंट्री लेवल स्पोर्ट बाइक के तौर पर पेश किया है। इनकी कीमत क्रमश: 97,000, 94,000 और 98,500 रुपये तय की गई है। तो आइये जानते हैं तीनों बाइक्स में क्या है खास —
XPulse 200 और XPulse 200T : एक्सपल्स 200 देश की सबसे किफायती एडवेंचर टूअरर बाइक है, इसके पहले ये खिताब रॉयल एनफील्ड हिमालयन के पास था। कंपनी ने इस बाइक को पहली बार 2017 EICMA मोटर शो में प्रदर्शित किया था। वहीं XPulse 200T को कंपनी ने 2018 में इसी इवेंट में प्रदर्शित किया था। दोनों बाइक्स में कंपनी ने 199.6cc की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 18 BHP की पावर और 17 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
हीरो ने 200T मॉडल में कार्बोरेटर का प्रयोग किया है वहीं XPulse 200 में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को शामिल किया है। दोनों बाइक्स के अगले हिस्से में टेलेस्कोपिक फॉर्क का प्रयोग किया गया है। वहीं 200T के पिछले हिस्से में 7-स्टेप प्रीलोडेड मोनोशॉक और 200 में 10-स्टेप प्रीलोडेड मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है।
दोनों बाइक्स के फ्रंट व्हील में 276 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इनमें 13 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक भी शामिल किया गया है। ये XPulse सीरीज नए LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। हालांकि अभी इसके माइलेज इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Xtreme 200S: हीरो ने इन दोनों टूअरर बाइक्स के साथ एक स्पोर्ट बाइक को भी बाजार में लांच किया है। इसमें कंपनी ने 199.6 cc की क्षमता का एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 18 BHP की पावर और 17 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसकी कीमत कंपनी ने 98,500 रुपये तय की है।
भारतीय बाजार में ये बाइक बजाज पल्सर एनएस 200 और टीवीएस अपाचे आरटीआर को टक्कर देगा। देखने में ये बाइक काफी आकर्षक है और इसके बॉडी को कंपनी ने पूरी तरह से कवर किया है। ये एक फुली फेयर्ड बाइक है। इसके अगले पहिए में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में 7-स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया है।
इसके अलावा इसके अगले पहिए में 276 mm का डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। वहीं इसके पिछले पहिए में कंपनी ने 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया है। इस बाइक में 12.5 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक शामिल किया गया है। नए LED हेडलैंप और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ये बाइक देखने में काफी शानदार लगती है। नई Xtreme 200S कुल तीन रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें स्पोर्ट रेड, मैपल ब्लैक और पैंथर ब्राउन शामिल हैं