Hero MotoCorp टू व्हीलर सेक्टर की वो कंपनी के जिससे सबसे ज्यादा स्कूटर और बाइक इस सेगमेंट में मौजूद हैं। इस सेगमेंट में तेजी से बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए कंपनी 30 जनवरी 2023 को अपना नया स्कूटर लॉन्च कर सकती है जो जिसका नाम हीरो जूम (Hero Xoom) हो सकता है।

Hero Xoom 110cc कंपनी के मौजूदा स्कूटर हीरो मेस्ट्रो 110 का नया अवतार है जिसे कंपनी नए डिजाइन, फीचर्स और इंजन के साथ मार्केट में उतारने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर के लॉन्च से पहले इसका एक टीजर जारी किया है जिसमें इस स्कूटर की कुछ डिटेल काफी हद तक दिखाई देती है।

Hero Xoom 110cc डिजाइन कैसा होगा

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी टीजर के मुताबिक इस स्कूटर को पहले से ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन वाला बनाने के लिए उसमें हैंडलबार के साथ एक्स इंसिग्निया को दिया गया है जिसके साथ एलईडी टर्न सिग्नल लैंप को जोड़ा गया है। स्कूटर में हेडलाइट फ्रंट में न देकर इसके फ्रंट एप्रिन में दी गई है। इसके साथ ही इसके रियर में कंपनी ने एक्स डिजाइन वाली एलईडी टेल लाइट को दिया है।

Hero Xoom 110cc फीचर्स क्या होंगे

हीरो जूम 110 में कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दे रही है जिसमें डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर को दिया जाएगा। इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्विचेबल आई3एस बटन जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

Hero Xoom 110cc इंजन कैसा होगा

हीरो मोटोकॉर्प इस नए स्कूटर में 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देगी जो 8 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Hero Xoom 110cc ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम कैसा होगा।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी इसके दो वेरिएंट पेश करेगी। पहले वेरिएंट के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगा और दूसरे वेरिएंट के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया जाएगा। इन दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को जोड़ा जाएगा।

Hero Xoom 110cc किससे होगा मुकाबला

मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का सीधा मुकाबला, होंडा डियो और होंडा एक्टिवा के साथ होना तय है।