देश में टू-व्हीलर सेक्टर का बाइक सेगमेंट आज इतना बड़ा हो चुका है जिसमें एक वेरिएंट वाली बाइक की बड़ी रेंज मौजूद है। जिसके चलते कई बार लोग अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से सही बाइक का चुनाव नहीं कर पाते।

अगर आप एक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो स्टाइल के साथ माइलेज और मजबूती भी दे। तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन दो बाइकों की कीमत,फीचर्स और माइलेज से जुड़ी हर बात जो आपको खरीदने से पहले जान लेना जरूरी होता है।

इसमें हमने चुना है हीरो की स्प्लेंडर और होंडा की ड्रीम नियो को ये दोनों ही बाइक 100 सीसी सेगमेंट की दमदार बाइक हैं जिनको पूरे भारत में एक बड़ा वर्ग पसंद करता है।

Hero Splendor Plus:  हीरो की ये बाइक भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में पसंद की जाती है। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया है। ये 4 स्ट्रोक इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।  (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

बाइक में 9.8 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। ये बाइक 65 से 80 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 66,045 हैं। लेकिन 5,283 आरटीओ की फीस और 5,843 रुपये इंश्योरेंस के जोड़ने के बाद ओन रोड कीमत 77,171 रुपये हो जाती है।

Honda CD 110 Dream: होंडा की ये बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में बनी हुई है। जिसकी वजह है इसकी कीमत और माइलेज के साथ मिलने वाला स्टाइल। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट और 4 कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया है। होंडा ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 109.5 सीसी का इंजन दिया है जो 9.00 बीएचपी की पावर और 9.30 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

बाइक की माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 74 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 64,421 रुपये है। लेकिन यही शुरुआती कीमत इंश्योरेंस के 1421 रुपये, आरटीओ की फीस 2,576 रुपये जोड़ने के बाद 68,418 रुपये हो जाती है।