Hero Splendor to Glamour gets IBS: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने अपनी बाइकों के रेंज में एक नए फीचर को जोड़ा है। कंपनी ये अपडेट अपनी लोकप्रिय बाइक Hero Splendor से लेकर Hero Glamour में किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब नई बाइकों में कंपनी ने इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) का प्रयोग किया है जो कि बाइकों के ब्रेकिंग प्रणाली को और भी बेहतर बनाता है। इस अपडेट के बाद बाइकों की कीमत में 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

Hero HF Delux के किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों वैरिएंट में इस फीचर को शामिल किया गया है जिससे दोनों वैरिएंट की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हो गया है। इसके अलावा Hero HF Delux के i3S वैरिएंट भी IBS ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है, इसकी कीमत भी 500 रुपये तक बढ़ गई है। वहीं Hero Splendor Plus के सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट में इस फीचर को जोड़ा गया है जिसके बाइक इसकी कीमत 52,866 रुपये हो गई है। हीरो स्पलैंडर प्लस के i3S वैरिएंट में भी ये फीचर शामिल किया गया है अब इसकी कीमत 54,150 रुपये हो गई है।

इसके अलावा Hero Glamour FI में भी इस फीचर को शामिल किया गया है जिसके बाद इसकी कीमत में 2,000 रुपये का इजाफा हुआ है। अब इसकी कीमत बढ़कर 68,900 रुपये हो गई है। वहीं पैसन प्रो ड्रम ब्रेक में इस फीचर को जोड़ने के बाद इसकी कीमत 54,475 रुपये हो गई है। पैसन एक्स प्रो की अब नई कीमत 56,100 रुपये हो गई है। हालांकि कंपनी ने अभी एचएफ डिलक्स इको, पैसन प्रो 110, पैसन प्रो डिस्क वैरिएंट, स्पलैंडर आईस्मार्ट प्लस और ग्लैमर कॉर्ब में अभी इस फीचर को शामिल नहीं किया गया है।

क्या होता है इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS): ये एक बेहद ही जरूरी फीचर है, ब्रेकिंग के दौरान ये दोनों पहियों में बराबर फोर्स वितरित करता है। यदि केवल अगले ​ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है तो उस दशा में भी ये पिछले पहिए पर भी समान ब्रेक अप्लाई करता है। जिससे बाइक के स्कीड होने या फिर झटके से गिरने की संभावना कम हो जाती है। सरकार ने ये निर्देश देश भर में आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर दिया है।