देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपने मशहूर स्कूटर Pleasure Plus के दाम में बढ़ोत्तरी की है। कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में इस स्कूटर को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में लांच किया था। उस वक्त भी इस स्कूटर की कीमत में इजाफा किया गया था। अब तकरीबन 5 महीनों के बाद कंपनी ने पहली बार इस स्कूटर के दाम बढ़ाए हैं। नई स्कूटर की कीमत में 800 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

अब नई Pleasure Plus BS6 के शीट मैटेल वर्जन की कीमत 55,600 रुपये और एलॉय व्हील वर्जन की कीमत 57,600 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कीमत के अलावां इस स्कूटर में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यह स्कूटर पहले जैसा ही है जैसा कि जनवरी महीने में लांच किया गया था। कंपनी ने इस स्कूटर को पहली बार पिछले साल लांच किया था, वहीं इसके नए बीएस6 मॉडल में कंपनी ने और भी हैवी इंजन का प्रयोग किया था।

कंपनी ने इस स्कूटर में 110 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.04 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में सीवीटी ट्रांसमिशन यूनिट का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह नया स्कूटर, पिछले BS4 मॉडल मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावां इसमें ड्रम ब्रेक्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है।

इसमें XSens तकनीक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है, जैसे कि मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डुअल एग्जॉस्ट सीट, LED बूट लैंप और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह स्कूटर कुल 7 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है।