हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक पैशन प्लस को नए एक्सटे अवतार में लॉन्च कर दिया है। जिसे हीरो पैशन एक्सटेक (Hero Passion XTEC) नाम दिया गया है। कंपनी इससे पहले अपनी अपनी ग्लैमर, डेस्टिनी स्कूटर और हीरो स्प्लेंडर और डेस्टिनी 125 को एक्सटेक अवतार के साथ लॉन्च कर चुकी है।
इस हीरो पैशन एक्सटेक की सबसे बड़ी खासियत है कि इस बाइक में आप रियल टाइम माइलेज को देख सकेंगे। जिसके साथ नए डिजाइन वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्मार्टफोन की चार्जिंग के लिए एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस हीरो पैशन एक्सटेक को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसमें पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक वाला है और दूसरा वेरिएंट डिस्क ब्रेक वाला है।
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 110 सीसी का इंजन दिया है जो इंजन बीएस 6 वाला कंप्लाइंट इंजन है। यह इंजन 9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस हीरो पैशन एक्सटेक में ब्लू बैकलाइट के साथ एक नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके जरिए राइडर कॉल, एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी प्रतिशत, रीयल-टाइम माइलेज, सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और लो फ्यूल वॉर्निंग जैसे अलर्ट और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।
हीरो पैशन एक्सटेक में किए गए बदलावों की बात करें तो इस बाइक में एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ नया फर्स्ट-इन-सेगमेंट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा इसमें रेड रिम टेप और फाइव-स्पोक एलॉय के साथ 3डी क्रोम वाली पैशन ब्रांडिंग भी की गई है।
कीमत के बारे में बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प हीरो पैशन XTEC के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को 74,590 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) और फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट को 78,990 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।