बाइक सेगमेंट में कम बजट में मिलने वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है और ये बाइक अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज के लिए भी पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट में हीरो से लेकर बजाज और होंडा से लेकर सुजुकी तक की बाइक मौजूद हैं।

अगर आप भी कम बजट में एक बढ़िया बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं बाइक सेगमेंट की दो पॉपुलर और स्टाइलिश बाइकों की पूरी डिटेल।

इस बाइक कंपेयर के लिए हमारे पास है हीरो पैशन प्रो और होंडा लिवो, जिसमें हम बताएंगे इनकी कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Hero Passion Pro: हीरो पैशन प्रो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में आती है जिसके चार वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।

बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 113 सीसी का इंजन लगाया गया है और ये इंजन 9.15 पीएस की पावर और 9.89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हीरो पैशन प्रो 68.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। हीरो पैशन प्रो की शुरुआती कीमत 70,820 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 75,620 रुपये हो जाती है।

Honda Livo: होंडा लिवो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर स्टाइलिश बाइक है जिसके दो वेरिएंट को कंपनी ने अब तक मार्केट में उतारा है।

बाइक में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा लिवो 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

होंडा लिवो को कंपनी ने 73,938 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 77,938 रुपये हो जाती है।