BS6 Hero passion Pro: देश की सबसे बड़ी दोपहीया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने हाल ही में ऑल-न्यू Passion Pro को भारत में लॉन्च किया था। जिसके ड्रम वैरिएंट की कीमत 64,990 रुपये और फ्रंट डिस्क वैरिएंट की कीमत 67,190 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। फिलहाल कंपनी ने Passion Pro BS6 की कीमतों में इजाफा कर दिया है, जिसके बाद अब ड्रम वेरिएंट की कीमत 65,740 रुपये है जबकि डिस्क वेरिएंट की कीमत 67,940 रुपये हो गई है। बता दें, इस बाइक की कीमत में करीब 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Hero Passion Pro को कंपनी ने एक नए चेसिस के साथ-साथ नए पावरट्रेन से भी लैस किया है, इसमें 110cc का इंजन दिया गया है, जो 9.02hp की पावर और 9.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पिछले मॉडल की तुलना में इसके पावर और आउटपुट में बड़ी वृद्धि देखी गई है। हीरो का दावा है कि BS6 कंम्पलाइंट इंजन से लेस इस बाइक का माइलेज भी पुराने मॉडल से ज्यादा है। कंपनी ने इस बाइक के न केवल इंजन में बदलाव किया है बल्कि इसे नए लुक और डिजाइन के साथ बाजार में उतारा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का दावा है किBS6 Passion Pro पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले करीब 5 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगा। इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 15mm तक बढ़ा दिया गया है, जो कि हर तरह के रोड पर आसान ड्राइविंग एक्सपेरिएंस प्रदान करता है। वर्तमान में यह बाइक चार नए रंगों ब्लैक, येलो, रेड और ग्रे कलर कलर में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

बता दें, नई बाइक में नए डिजाइन का हेडलैंप,मसक्यूलर फ्यूल टैंक, स्लीक टेल लैंप का प्रयोग किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यानी की स्पीडोमीटर का इस्तेमाल किया है। जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको रियल टाइम माइलेज के साथ ही अन्य भी कई जानकारियां मिलती रहेंगी।