Hero MotoCorp ने साल 2022 के आखिरी महीने में अपनी टू व्हीलर रेंज की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक ऑफर जारी किया है जिसे कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प विंटर कार्निवल (Hero MotoCorp Winter Carnival) का नाम दिया है।

Hero MotoCorp Winter Carnival क्या है ऑफर

के तहत कंपनी अपनी मौजूदा टू व्हीलर रेंज में किसी भी स्कूटर या बाइक को खरीदने पर दो ऑफर दे रही है। इसमें पहला ऑफर कैश बोनस है जिसमें ग्राहक को 3 हजार रुपये तक का कैश बोनस दिया जा रहा है। दूसरा ऑफर एक्सचेंज बोनस है जिसमें 2500 पुरानी गाड़ी एक्सचेंज में देकर नई गाड़ी लेने पर 2500 रुपये तक का बोनस दिया जाएगा।

हीरो मोटोकॉर्प विंटर कार्निवल (Hero MotoCorp Winter Carnival) 12 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक ही मान्य है। इसके बाद इस ऑफर को जारी रखना कंपनी का निर्णय है।

Hero MotoCorp देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जिसके स्कूटर और बाइक अलग अलग कीमत और इंजन के साथ बाजार में मौजूद हैं। कंपनी ने अपनी टू व्हीलर रेंज को अलग अलग कैटेगरी में बांटा हुआ है।

Hero MotoCorp New Release

हीरो मोटोकॉर्प न्यू रिलीज वो सेगमेंट है जिसमें कंपनी अपने नए लॉन्च किए गए वाहनों को शामिल करती है। फिलहाल इसमें Hero Passion Xtec, XPulse 200 4V, Destini 125 Xtec और Glamour Xtec शामिल हैं।

Hero MotoCorp Practical

हीरो मोटोकॉर्प प्रेक्टिकल दूसरा सेगमेंट है जिसमें कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक्स को रखा है जिसमें Splendor Plus, Splendor Plus Xtec, HF Deluxe और HF 100 को शामिल किया गया है।

Hero MotoCorp Executive

हीरो मोटोकॉर्प एग्जिक्यूटिव में कंपनी की छह बाइक को रखा गया है जिसमें Glamour, Glamour Canvas, Passion Xtec, Super Splendor, Passion Pro और Glamour Xtec का नाम शामिल है।

Hero MotoCorp Performance

हीरो मोटोकॉर्प परफॉर्मेंस में कंपनी की प्रीमियम बाइक शामिल हैं जिसमें Xtreme 200S, Xtreme 160R, XPulse 200 4V और XPulse 200T शामिल हैं।

Hero MotoCorp Scooters

हीरो मोटोकॉर्प के चार स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं जिसमें Maestro EDGE 110, Pleasure Pluse Xtec, Destini 125 Xtec और Maestro EDGE 125 शामिल हैं।

आवश्यक सूचना: Hero MotoCorp Winter Carnival के तहत किसी भी स्कूटर या बाइक को खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर की पूरी डिटेल हासिल कर लें क्योंकि ये ऑफर देश के अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकता है।