प्रीमियम बाइक बनाने वाली अमेरिका कंपनी हार्ले डेविडसन ने एक बार फिर से भारत में एंट्री कर ली है। दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प ने देश में न्यू हार्ले-डेविडसन रेंज की बाइक की कीमतों की घोषणा की है। इसकी कीमतें 10.11 लाख रुपये से 34.99 लाख रुपये के बीच हैं। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं।
किस बाइक की कितनी कीमत: Harley davidson के 2021 आयरन 883 की कीमत 10.11 लाख रुपये, फोर्टी-एट की कीमत 11.75 लाख रुपये, सॉफ्टेल स्टैंडर्ड 15.25 लाख रुपये, स्ट्रीट बॉब की कीमत 15.99 लाख रुपये, फैट बॉब की 16.75 लाख रुपये, पैन अमेरिका 1250 की कीमत 16.9 लाख रुपये और पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की कीमत 19.99 लाख रुपये है।
इसी तरह, फैट बॉय को 20.9 लाख रुपये, हेरिटेज क्लासिक को 21.49 लाख रुपये, इलेक्ट्रो ग्लाइड स्टैंडर्ड 24.99 लाख रुपये, रोड किंग को 26.99 लाख रुपये, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल को 31.99 लाख रुपये और रोड ग्लाइड स्पेशल को 34.99 लाख रुपये में बिक्री करना तय किया गया है। कंपनी की ये बाइक्स बतौर इंजन 1252cc तक की हैं, जो अधिकतम 150bhp की पावर और 127nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
बाइक पर ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड यूनिट शामिल है। मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस और भारतीय बाजार में आगामी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी 4 से होता है। आपको बता दें कि हाल ही में हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प ने एक नई शुरुआत के लिए हाथ मिलाया था। इन दोनों कंपनियों ने घोषणा की थी कि अब वह भारत में मिलकर बिजनेस करेंगे।
समझौते के तहत भारत में हार्ले-डेविडसन की बाइक हीरो मोटोकॉर्प के जरिए बेची जाएंगी। इसके साथ ही हीरो ही हार्ले डेविडसन के पार्ट्स और एसेसरीज भी बेचेगी। इसके अलावा सर्विस से लेकर अन्य जरूरी काम भी हीरो ही करेगी। (ये पढ़ें—3 लाख रुपये का बजट, फिर भी खरीद सकते हैं Maruti या Ford की ये कार)
हार्ले डेविडसन के बारे में: प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन ने बीते साल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस बंद करने का ऐलान किया था। कंपनी ने भारत में 2009 में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे। साल 2010 में हार्ले डीलरशिप पर कंपनी की पहली बाइक आई। कंपनी के मेड इन इंडिया Street 750 मॉडल्स भारत में काफी फेमस हैं।