देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पुलिस डिपार्टमेंट को कुल 100 स्कूटर भेंट किया है। कंपनी द्वारा दिए गए इन स्कूटरों का प्रयोग मिहला पुलिस बल द्वारा किया जाएगा। इन स्कूटरों में Destini 125 और Meatstro Edge 125 स्कूटर शामिल हैं। आज सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर से इन स्कूटरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

इन स्कूटरों को पुलिस डिपार्टमेंट के खास ‘शेरनी दस्ते’ के सुपूर्द किया गया है। जिनका प्रयोग अपराधियों का पीछा करने और पेट्रोलिंग इत्यादि जैसे कार्यों के लिए महिला पुलिस बल द्वारा किया जाएगा। Hero MotoCorp ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा है कि, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम ‘सखी’ के तहत इन स्कूटरों को महिला पुलिस बल को दिया गया है।

इन खास फीचर्स से लैस हैं ये स्कूटर्स: जानकारी के अनुसार इस स्कूटरों को खासकर पुलिस बल के लिए तैयार किया गया है। इन स्कूटरों में कंपनी ने कई खास फीचर्स को भी शामिल किया है जो कि रेगुलर मॉडल में देखने को नहीं मिलता है। इन स्कूटरों में GPS ट्रैकिंग सिस्टम, सायरन, फ्लैशलाइट, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, पेपर स्प्रे (काली मिर्च का स्प्रे) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

अब तक हीरो मोटोकॉर्प ने देश के 11 राज्यों के पुलिस डिपार्टमेंट के साथ साझेदारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के साथ ही एक केंद्र शासित प्रदेश पांडीचेरी (पुदुचेरी) शामिल हैं। जब से कंपनी ने पुलिस डिपार्टमेंट से साझेदारी की है तब से लेकर अब तक कंपनी ने 2,900 से ज्यादा दोपहिया वाहनों को पुलिस डिपार्टमेंट के हाथों सौंपा है।

इन स्कूटरों की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों में 124.6cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 9 hp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि दोनों स्कूटरों के स्टाइल और लुक में खासा अंतर है। मौजूदा समय में Destini 125 की शुरुआती कीमत 65,310 रुपये और Maestro Edge 125 की कीमत 69,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।