Hero Motocorp बहुत जल्द अपने पॉपुलर स्कूटर Hero Maestro का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ने Maestro Xoom नाम से रजिस्टर्ड किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्कूटर भी 110 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें कंपनी नए डिजाइन के साथ हाइटेक फीचर्स को देने वाली है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस Hero Maestro Xoom का नाम रजिस्टर्ड करवाया था जिसे हाल ही में टेस्टिंग राइड के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसमें इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की काफी जानकारी मिल रही है।
कंपनी ने इस स्कूटर के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिवाली के फेस्टिव सीजन पर पेश कर सकती है लेकिन उससे पहले कंपनी इसकी प्री बुकिंग को शुरू कर सकती है।
Hero Maestro Xoom Launch से पहले आप जान लीजिए इस स्कूटर की संभावित कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Hero Maestro Xoom Engine and Transmission
इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें मैस्ट्रो एज वाला इंजन ही देगी जिसे i3S टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 110.9 सीसी का है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है और यह 8 एचपी की अधिकतम पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपडेटेड इंजन की माइलेज मौजूदा मैस्ट्रो से ज्यादा हो सकती है।
Hero Maestro Xoom Features
मैस्ट्रो के इस नए अवतार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देने वाली है जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऐप बेस्ड कनेक्टिविटी का फीचर्स मिलेगा।
कनेक्टिविटी के इन फीचर्स की मदद से राइडर कॉल, एसएमएस और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा 12 बोल्ट का यूएसबी चार्जर प्वाइंट, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, दो हेलमेट के लिए अंडर सीट बड़ा स्टोरेज, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
बॉडी और डिजाइन के बारे में बात करें तो स्पॉट किए गए स्कूटर को देखने के बाद पता चलता है कि इसके फ्रंट में डुअल टोन वाले 12 इंच के अलॉय व्हील और रियर में 10 इंच के अलॉय व्हील को दिया गया है। इसके साथ ही इसके फ्रंट में इस स्कूटर के लोगो को एप्रिन के साथ डिजाइन किया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से इसकी कीमत को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 70 से 75 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।