देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp अपने ग्राहकों की सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए नया क्लाउट बेस्ड मोबाइल ऐप लांच किया है। HeroConnect के नाम से लांच की गई ये नई तकनीक अब बाइक चालकों के सफर को और भी आधुनिक और बेहतर बनाएगी। कंपनी ने इस नई सर्विस की कीमत महज 4,999 रुपये तय की है।

ये नई क्लाउट बेस्ड टेक्नोलॉजी शुरुआती दौर में कंपनी के मशहूर बाइक्स XPulse 200, Pleasure+, Passion XPRO और HF Deluxe के लिए काम करेगी। जैसा हमने आपको बताया कि, ये क्लाउड बेस्ड सॉल्यूशन है जो कि राइडिंग एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाता है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे जल्द ही अन्य बाइक्स के लिए भी लांच किया जाएगा।

कैसे काम करेगी ये तकनीक: HeroConnect की मदद से आप अपनी बाइक की लाइव ट्रैकिंग कर सकेंगे, मसलन आपकी बाइक कहां है या किस जगह पर पार्क की गई है। इसके अलावा ये सर्विस टॉपल अलर्ट, टू अवे अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, स्पीड अलर्ट जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेगा। इस सर्विस में राइडिंग बिहैवियर को भी एनालाइज किया जाएगा। यानी कि, चालक की ड्राइविंग स्टाइल को ध्यान में रखते हुए ये सर्विस और भी बेहतर सर्विस प्रदान करेगी।

बता दें कि, कंपनी की XPulse 200 पहली ऐसी बाइक है जिसमें कनेक्टिविटी फीचर को शामिल किया गया था। शुरुआत में ये सर्विस नोएडा, दिल्ली और पुणे के चुनिंदा डिलरशिप पर मौजूद होगी। इसके साथ कंपनी एक साल का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। कंपनी जल्द ही इसे देश के अन्य शहरों में भी लांच करेगी। इस तकनीक को प्रयोग में लाने के लिए कंपनी बाइक में एक इनिबल्ट सिमकार्ड को इंस्टॉल करेगी, जिससे आपकी बाइक हर वक्त आपके मोबाइल फोन से कनेक्ट रहेगी।

इमरजेंसी में भेजेगा मैसेज: किसी भी अपात स्थिति में ये मोबाइल ऐप ग्राहक द्वारा रजिस्टर किए गए इमरजेंसी नंबर पर तत्काल टेक्सट मैसेज भेजेगा। यदि कोई दुर्घटना इत्यादि होती है तो मैसेज के साथ ही लोकेशन को भी शेयर किया जाएगा। इसके अलावा चालक अपने पिछले 4 महीने की ट्रिप की भी जांच कर सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से आप अपने टोटल राइडिंग किलोमीटर, रूट और अन्य तकनीकी जानकारियों को भी हासिल कर सकेंगे।