Hero MotoCorp Discount Offer: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को नए BS6 मानकों के अनुसार अपने वाहनों को अपडेट करने में लगी हैं। दूसरी ओर कंपनियों पर अपने वाहनों के BS4 मॉडलों के स्टॉक को क्लीयर करने का भी दबाव है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp अपने व्हीकल लाइन अप के BS4 मॉडलों पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर –
Hero MotoCorp की इस नई स्कीम में कंपनी की मशहूर बाइक Splendor और Passion से लेकर Maestro और Destini स्कूटर सहित सभी वाहन शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई स्पलैंडर और पैसन के BS6 मॉडल को पेश किया था। वहीं अब कंपनी अपने बाइक्स के BS4 मॉडलों की खरीद पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
क्या है ऑफर: इस स्कीम के तहत आप महत 1,234 रुपये का न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर अपने वाहन को फाइनेंस करवा सकते हैं। इसके अलावा नए BS6 मॉडलों की तुलना में 8,000 रुपये तक का प्राइस राइस बेनिफिट्स दिया गया है। इन वाहनों की खरीद पर आप 7500 रुपये तक के कैश बेनिफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
31 मार्च तक है मौका: कंपनी का यह ऑफर आगामी 31 मार्च तक ही लागू होगा, क्योंकि 1 अप्रैल से देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री हो सकेगी, जो BS6 इंजन से अपडेटेड होंगे। सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से BS4 मॉडलों का पंजिकरण नहीं हो सकेगा। इस पर सरकार ने रोक लगा दी है। हालांकि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डिलर्स एसोसिएशन (FADA) ने कोर्ट से मांग की है इस समय सीमा को और बढ़ाया जाए।