देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को व्यस्त रखने के लिए एक चैलेंज शुरू किया है, जिसे ‘Hero CoLabs- द डिजाइन चैलेंज’ नाम दिया गया है। इस चैलेंज में कंपनी ने फैन्स, छात्रों, प्रोफशनल्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए मोटरसाइकिल के लिए ग्राफिक्स डिजाइन तैयार करने का काम दिया है। जिसमें जितने वाले को टॉप प्राइज के तौर पर हीरो की XPulse 200 बाइक दी जाएगी।
बता दें कि Hero CoLabs- द डिजाइन चैलेंज’ के विजेताओं, रनर अप्स और स्पेशल मेंशंस की घोषणा 5 मई 2020 को हीरो मोटोकॉर्प अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करेगी। इस चैलेंज में जो विनर रहेगा उसे Hero XPulse 200, फर्स्ट रनर अप को 10,000 रुपये की हीरो एक्सेसरीज या वाउचर्स और सेकंड रनर अप को हीरो के स्मार्ट सनग्लासेज दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी चुने गए 15 स्पेशल मेन्शंस में से प्रत्येक को 500 रुपये के वाउचर देगी। Hero CoLabs- द डिजाइन चैलेंज’ को दो कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें एक में भाग लेने वालों को Hero Splendor+ के लिए ग्राफिक्स या हीरो टी शर्ट/हीरो राइडिंग जैकेट या दोनों डिजाइन करने होंगे।
अगर आप भी कंपनी के इस चैलेंज का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट heromotocorp.com या माइक्रोसाइट herocolabs.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपनी एंट्री सबमिट कर सकते हैं। इस चैलेंज में भाग लेने के लिए आखिरी तारीख 21 अप्रैल 2020 रखी है। जिसके बाद कंपनी हीरो मोटोकॉर्प टॉप 50 डिजाइन्स को वोटिंग के लिए अपनी माइक्रोसाइट पर पोस्ट करेगी, और उसी के अनुसार विनर को चुना जाएगा।
बता दें, इस चैलेंज में भाग लेने वालों को भी अपनी डिजाइन्स को अपने पर्सनल सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करने का मौका दिया जाएगा जिससे वह अपनी एंट्री के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का सपोर्ट हासिल कर सकें। बता दें, भारत में कोराना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसका सीधा असर लोगों के जन जीवन पर पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए Hero MotoCorp अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा की घोषणा की है। कंपनी ने वाहनों के वारंटी और फ्री सर्विस के पीरियड को बढ़ा दिया है।